ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स तस्करी, ड्रोन से फेंकी 25 करोड़ रुपए की हेरोइन

जयपुर। राजस्थान के गंगानगर जिले के रावला थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। सीमा सुरक्षा बल (‍BSF) के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में लाई जा रही है और इस गुप्त सूचना के आधार पर कि बल के जवानों ने श्रीगंगानगर के रावला थाना क्षेत्र के नेमीचंद सीमा चौकी पर निगरानी बढ़ाई और कार्यवाही की। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘बुधवार की रात लगभग 2.30 बजे सैनिकों ने सीमा पर हलचल देखी। बल के जवान उनलोगों को पकड़ने के लिए सतर्क थे जो नशे की खेप लेने आए थे।” अधिकारी ने बताया कि अंधेरी रात होने के कारण जवानों को ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा था, उन्होंने 42 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद तस्कर भाग गए और ड्रोन नीचे गिर गया। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।

आज की अन्य खबरें…

वाराणसी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार परिवार आ गया। इस हादसे में बाइक सवार पिता और उसके पुत्र एवं पुत्री की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कोदोपुर गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब डोमरी गांव निवायी अविनाश प्रसाद (65) अपने पुत्र रतनदीप (24) और पुत्री ज्योति (28) के साथ बीएचयू अस्पताल से अपने गांव लौट रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button