अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ में ई-रिक्शा और कार के बीच टक्कर, 12 स्कूली बच्चे घायल

लखनऊ आलमबाग पुलिस थाना अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास बुधवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे तीन ई-रिक्शा की एक कार से टक्कर हो गई, जिससे एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि जिस कार से टक्कर हुई, उसे जब्त कर लिया गया है और इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना टेढ़ी पुलिया के पास सुबह करीब आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि तीन ई रिक्शा 12 स्कूली बच्चों को ले जा रहे थे। इनमें से कुछ बच्चे सिटी मांटेसरी स्कूल में पढ़ते हैं और कुछ लखनऊ पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज की अन्य खबरें…

लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 32 की मौत

बेरूत। पूरे लेबनान में हुए इजरायली हवाई हमलों में 32 लोग मारे गए और कुछ अन्य घायल हुए। यह जानकारी लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माउंट लेबनान में दो अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में, बाल्चमे शहर में आठ लोग मारे गए और दो घायल हो गए, जबकि चौफ जिले के जौन गांव में 12 लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। दक्षिणी तेफाहटा क्षेत्र में एक हमले में एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए, टायर जिले के मंसूरी गांव में एक अन्य हमले में एक अर्धसैनिक की मौत हो गई और एक नागरिक सुरक्षा सदस्य घायल हो गया।

इसके अलावा, हर्मेल में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए, जबकि टायर के पास बुर्ज अल-शेमाली में एक अन्य की मौत हो गई, टायर शहर और रूमिन गांव में दो और लोगों की मौतें हुईं। इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मंगलवार को इजरायली शहर शेख दानुन के उत्तर में इजरायली सेना के 146वें डिवीजन के एक रसद अड्डे को ड्रोन द्वारा निशाना बनाया। इस्लामिक प्रतिरोध सेनानियों ने दावा किया कि उसने सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र में एक इजरायली हर्मीस 450 ड्रोन को भी खदेड़ दिया।

यूपी के प्रतापगढ़ में टेम्पो चालक की हत्या

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना हथिगंवा क्षेत्र के बरना गांव के निकट बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने टेम्पो चालक के पेट में पेचकस घुसेड़कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बुधवार को बताया कि रवि यादव (22) बीती रात सवारी छोड़ कर अपने घर वापस लौट रहा था। रवि प्रयागराज जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि थाना हथिगंवा क्षेत्र के जेठवारा लालगोपालगंज मार्ग पर बरना गांव के निकट कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसको रोककर उसके पेट में पेचकस घुसेड़ दिया। इलाज के लिए रवि को प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button