ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर मंथन जारी, गृह मंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक, पीएम मोदी की अमेरिका से वापसी के बाद होगा शपथग्रहण

नई दिल्ली। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन तेज हो गया है। भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। इस बीच, आम आदमी पार्टी की नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा भंग कर दी।

सीएम पद के लिए अमित शाह के घर बैठक

रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर विचार किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा होगी।

एलजी से मिले भाजपा नेता

आतिशी के इस्तीफे के तुरंत बाद दिल्ली भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने पहुंचा। भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और दिल्ली में स्थायी सरकार देने का भरोसा दिलाया।

कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?

भाजपा के बहुमत हासिल करने के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है। इनमें प्रमुख दावेदारों में प्रवेश वर्मा सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके विजेंद्र गुप्ता के नाम की भी चर्चा है। इसके साथ ही, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, भाजपा महासचिव आशीष सूद और आरएसएस के मजबूत नेता जितेंद्र महाजन के नाम की भी चर्चाएं हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दिल्ली को नया चेहरा मिल सकता है और भाजपा किसी महिला उम्मीदवार को भी मौका दे सकती है।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उनके लौटने के बाद ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रिंस हैरी को अमेरिका से डिपोर्ट नहीं करेंगे ट्रंप, बोले- मैं उन्हें अकेला छोड़ दूंगा, उनकी अपनी पत्नी के साथ बहुत सारी समस्याएं हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button