ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ब्राह्मण महाकुंभ : CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में ‘लव’ तो चल सकता है, लेकिन ‘जिहाद’ नहीं चलने देंगे; परशुराम जयंती पर रहेगी सरकारी छुट्‌टी

भोपाल। चुनावी साल में भोपाल के जंबूरी मैदान में ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आयोजित हुआ। इसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्‍या में ब्राह्मण समुदाय के लोग शामिल हुए। महाकुंभ में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती के दिन मध्य प्रदेश में सरकारी छुट्‌टी रहेगी।

संस्कृत के छात्रावासी 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए, 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में ‘लव’ तो चल सकता है। लेकिन, ‘जिहाद’ किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे।

मेधावी विद्यार्थी की पढ़ाई फ्री में होगी

ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग पर सीएम ने कहा, कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए हम डिस्कस करेंगे। भोपाल में ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए छात्रावास की मांग पर कहा, उपलब्धता के आधार पर जमीन की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि गरीब परिवार के मेधावी विद्यार्थी की पढ़ाई चाहे मेडिकल की हो, इंजीनियरिंग की हो, उनकी पढ़ाई फ्री में कराई जाएगी। मंदिरों का सर्वे कराया जाएगा।

भगवान परशुराम की जीवनी भी पढ़ाएंगे : सीएम

सीएम ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को भगवान परशुराम की जीवनी भी पढ़ाएंगे। इतिहास को सही ढंग से लिखने की कोशिश करेंगे। प्रदेश के मंदिरों के पुजारियों को प्रति माह 5 हजार रुपए भत्ता और संस्कृत पढ़ने वाले कर्मकांडी बच्चों को स्कॉरशिप देनी की पहल की गई है।

पुजारी ही नीलाम कर सकेंगे जमीन

सीएम शिवराज ने कहा कि धर्म-संस्कृति की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों के कल्याण के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी। साथ ही सरकार ने एक निर्णय और लिया है कि मंदिरों की गतिविधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। जितनी जमीन मंदिरों के नाम है, उनको कलेक्टर नीलाम नहीं करेंगे, बल्कि उनको पुजारी ही नीलाम कर सकेंगे।

कार्यक्रम में कई हस्‍तियां मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। गुफा मंदिर के प्रवेशदास जी महाराज, कई धर्माचार्य, भागवताचार्य और कर्मकांडी ब्राह्मण भी सम्‍मेलन में शामिल हैं। कार्यक्रम में मंच पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक रामेश्‍वर शर्मा, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत ब्राह्मण समाज की अनेक गणमान्‍य हस्‍तियां मौजूद हैं।

लव जिहाद पर गंभीरता से मंथन की जरूरत है : वीडी शर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- ब्राह्मण समाज कमजोर नहीं है। इस देश में शासन व्यवस्था को दिशा देने का काम ब्राह्मण ने किया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के बारे में गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है। धर्म संस्कृति के लिए हमें अपने परिवारों को संभालने की जरूरत है। ऐसे आतातायी लोग, जो समाज के अंदर इस प्रकार की चीजें करते हैं, ब्रह्म समाज के लोगों को इसके लिए ताकत के साथ खड़ा होने की जरूरत है। नहीं तो हम सिर्फ भाषण देते रहेंगे, नीचे जमीन खत्म हो जाएगी।

हर मंदिर बनेगा : रामेश्वर शर्मा

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हिंदुस्तान की बेटी, बाबर-अकबर के यहां नहीं ब्याही जाएगी। अब राम-श्याम के यहां ब्याही जाएगी। उन्होंने कहा- अभी तो राम का मंदिर बनना शुरू हुआ है, चिंता मत करो, हर मंदिर बनेगा। वहीं विधायक पीसी शर्मा ने कहा, राम के साथ सीता को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले गरीब बच्चों की फीस सरकार को भरनी चाहिए।

ब्राह्मण हर पार्टी में चला गया : शंकराचार्य

ब्राह्मण महाकुंभ में द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज शामिल हुए। उन्होंने कहा, मंदिरों पर शासन करने का अधिकार सरकार को नहीं है। धर्मनिरपेक्ष सरकार किसी भी मंदिर का अधिग्रहण कैसे कर सकती है। ब्राह्मणों में अनेकता होने के कारण दूसरे लोग आप पर शासन करते हैं। जिस समाज में सभी नेता बन जाते हैं, वो समाज उत्थान नहीं कर पाता। ब्राह्मण हर पार्टी में चला गया है। अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने समाज का उत्थान करें।

शंकराचार्य बोले- जिस धर्म का त्याग कर रहे हैं, उसमें क्या कमी है?

महाकुंभ में धर्म परिवर्तन पर अपनी बात रखते हुए जगद्गुरु ने आगे कहा, जिस जाति से आपके माता-पिता हैं, वह जाति कभी परिवर्तित नहीं की जा सकती। इसलिए किसी को भी धर्म परिवर्तन करने की आज्ञा प्रदान नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि हम जिस धर्म में हम पैदा हुए हैं, क्या उसके गुण-दोष जानते हैं? जिस धर्म का त्याग कर रहे हैं, उसमें क्या कमी है? जिस धर्म में जा रहे हैं, उसके गुण या दोष जानते हैं? इसी अज्ञानता के कारण लव जिहाद जैसे षड्यंत्र किए जा रहे हैं।

भेल इलाके में कार्यक्रमों के चलते बदला रहेगा ट्रैफिक

  • ब्राह्मण व किरार समाज के जंबूरी मैदान, भेल दशहरा मैदान में कार्यक्रमों के चलते भेल का ट्रैफिक सुबह 7 बजे से डायवर्ट रहेगा। यहां महात्मा गांधी चौराहा से कॅरियर कॉलेज, ट्रैफिक गेट-6 से गुलाब उद्यान, कस्तूरबा अस्पताल से
  • आईएसबीटी और चेतक ब्रिज की तरफ आवागमन होगा।
  • आईटीआई तिराहे से कॅरियर कॉलेज, चेतक ब्रिज वाला ट्रैफिक सिक्योरिटी लाइन से सावंतिका पेट्रोल पंप जाएगा।
  • बसें आईएसबीटी और हलालपुरा स्टैंड से शहर नहीं जा सकेंगी।
  • ब्राह्मण महाकुंभ में सुबह 8 बजे से अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान, ऋषिपुरम्, चर्च चौराहा, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा,
  • गुलाब उद्यान, डीआरएम ऑफिस, नाका अथवा अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट या आईएसबीटी जाएंगे।
  • वहीं, पिपलानी, अयोध्या नगर से जेके रोड, प्रभात चौराहे तरफ जाएंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button