बॉलीवुडमनोरंजन

ब्रह्मास्त्र का दमदार मोशन पोस्टर जारी, शिवजी का त्रिशूल लेकर दुनिया को बचाएंगे Ranbir Kapoor!

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। मोशन पोस्टर में रणबीर कपूर के किरदार की पहली झलक दिखाई गई है। तीन पार्ट में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला पार्ट 09 सितंबर 2022 को रिलीज होगा। दिल्ली में हुए ग्रैंड लॉन्चिंग इवेंट में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया है।

मोशन पोस्टर में रणबीर

मोशन पोस्टर में रणबीर कपूर के किरदार की पहली झलक दिखाई गई है। जिसमें उनके हाथ में त्रिशूल लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में भगवान शिव की मूर्ति नजर आ रही है।

5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। यह फिल्म 5 भारतीय भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म को बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। बीते तीन सालों से बन रही यह फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

पहली बार साथ नजर आएंगे रणबीर-आलिया

इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा है, जबकि आलिया भट्ट फिल्म में ईशा नाम के किरदार में दिखाई देंगी।

यह किरदार भी नजर आएंगे

इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी द्वारा किया जा रहा है, जबकि करण जौहर इसके निर्माता हैं। अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुना अक्किनेनी भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की ‘Chhichhore’ अब इस देश में होगी रिलीज, 100 शहरों की 11,000 स्क्रीन्स पर दिखाई जाएगी फिल्म

करण जौहर ने शेयर किया था वीडियो

फिल्म के निर्माता करण जौहर ने 14 दिसंबर को फिल्म के मोशन पोस्टर रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में एक्टर रणबीर कपूर आग की लपटों के बीच नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘धरती का कण-कण कांप उठेगा, जब इस युद्ध का शंखनाद बजेगा। अंत का यह आरंभ है, जाग रहा ब्रह्मास्त्र है।’

संबंधित खबरें...

Back to top button