टीम इंडिया तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाना है। वहीं अब दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मैच से पहले अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के दौरान दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी।
बिना दर्शकों के खेला जाएगा पहला मैच
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट के टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है। नई कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने 2000 लोगों को एंट्री की अनुमति दी है, लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बिना दर्शकों की उपस्थिति में ही पहला टेस्ट आयोजित कराने का फैसला किया है। हालांकि, स्टेडियम में एसोसिएशन और लोकल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट के भी नहीं बेचे गए टिकट
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडर्स पर खेला जाएगा। वांडर्स स्टेडियम की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कृपया ध्यान दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वांडर्स स्टेडियम में आगामी टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है।
मैच के शेड्यूल
पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचूरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहान्सबर्ग )
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन)