गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

20 घंटे की बैटरी के साथ नए वायरलेस ईयरबड्स हुए लॉन्च, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में है अवेलेबल

नई दिल्ली। Boult ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स- Boult Audio Airbass XPods को लॉन्च कर दिया है। शानदार ऑडियो क्वॉलिटी वाले इन बड्स की कीमत 999 रुपए है। ये इयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। इस डिवाइस में यूजर्स को टोटल 20 घंटे तक की बैटरी मिलेगी। कंपनी के इन लेटेस्ट बड्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इस डिवाइस के लिए 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। बड्स को ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी के लेटेस्ट TWS इयरबड्स में दमदार साउंड के लिए 13mm फुल रेंज ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही पावरफुल और सेंसिटिव माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले ये बड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे कुछ हद तक वॉटर रजिस्टेंट बनाते हैं। बड्स का डिजाइन काफी बेहतरीन है और ये आसानी से फिट हो जाते हैं।

ये बड्स यूएसबी टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। गूगल असिस्टेंट सपोर्ट से लैस इन बड्स की बैटरी लाइफ 5 घंटे तक की है। चार्जिंग केस के साथ ये बैटरी लाइफ बढ़कर 20 घंटे तक की हो जाती है। बेहतर कॉल एक्सपीरियंस के लिए इनमें कंपनी अल्ट्रा-सेंसिटिव माइक्रोफोन्स ऑफर कर रही है।

ग्लॉसी एक्सटीरियर और ड्यूल-टोन फिनिश वाले इन बड्स में टच कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से आप कॉल करने के साथ ही म्यूजिक ट्रैक भी चेंज कर सकते हैं। बड्स की वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है और इसका वजन 100 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- एपल ने आईपैड मिनी और आई फोन 13 लॉन्च किए

संबंधित खबरें...

Back to top button