
टेक डेस्क। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में नित नई चीजें देखाई देती है। नए गैजेट्स, मॉडर्न सुपर कंप्यूटर्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर्स, डिजिटल एप्स के साथ ही इन दिनों बॉट (bot) शब्द भी खूब सुनने को मिल रहा है। बॉट शब्द रोबोट से लिया गया है, जिसका हिंदी में सीधा सा अर्थ होता है स्वचलित कंप्यूटर प्रोग्राम। यह अपने काम को दोहराने के लिए डिजाइन किया जाता है। चैटबॉट, इंटरनेट बॉट, सोशल बॉट, वेब बॉट, वीडियो गेम्स बॉट भी बॉट के अलग अलग प्रकार हैं। इन बॉट्स में से कई तो हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं, जबकि कई बॉट्स लोगों के लिए परेशानी की वजह बन रहे हैं। जिन बॉट्स के जरिए सायबर अपराधों और डाटा टोरी को अंजाम दिया जाता है, वह बैड बॉट कहलाते हैं।
इंटरनेट का लगभग आधा ट्रैफिक इन्ही की वजह से
हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में टोटल इंटरनेट ट्रैफ़िक का 47.4% बॉट्स के जरिए आया है। यह पिछले एक साल की तुलना में 5.1% अधिक है। इसी रिपोर्ट के आधार पर यह भी खुलासा हुआ है, कि इंटरनेट का उपयोग करने में मानवीय हिस्सेदारी घटकर 52.6% पर आ गई है, जो आठ वर्षों में सबसे निम्नतम स्तर है।
इंपर्वा नाम के संस्थान ने अपनी 10वीं वार्षिक बैड बॉट रिपोर्ट जारी करते हुए इंटरनेट पर स्वचालित बॉट ट्रैफिक की ग्लोबल स्टडी की। इस एनुअल रिपोर्ट के जरिए सायबर सेफ्टी और कमर्शियल एक्टिविटी में बॉट टेक्नीक की हिस्सेदारी के आंकड़े पेश किए गए हैं। इस रिपोर्ट का सबसे चिंताजनक पहलू यही है कि लगातार चौथे साल खराब बॉट(बैड बॉट) के जरिए हाई नेट स्पीड के दुरुपयोग, सायबर अटैक और सेल्फ ऑपरेटेड सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 2.5% बढ़ गया है, जो इंटरनेट यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। गौरतलब है कि 2021 बैड बॉट ट्रेफिक केवल 28.7% था जो 2022 में 30.2% तक पहुंच गया है।
रिपोर्ट में शामिल अन्य अहम बिंदु
- अकाउंट टेकओवर (एटीओ) हमलों में 2022 में 155% की वृद्धि हुई है।
- ट्रेवल, रिटेल और फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे अधिक बॉट अटैक हुए। गेमिंग और टेलीकॉम सेक्टर भी परेशान
- रिपोर्ट में 13 देशों का विश्लेषण किया गया, उनमें से सात में बॉट ट्रैफ़िक का स्तर पुअर केटेगरी में जो ग्लोबल एवरेज 30.2% से अधिक है।
- जर्मनी (68.6%), आयरलैंड (45.1%) और सिंगापुर (43.1%) शीर्ष तीन स्थान पर हैं, जबकि अमेरिका का भी औसत से 32.1% है, जो ग्लोबल बैड बॉट ट्रेफिक एवरेज से ज्यादा है
ये भी पढ़ें – कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित, राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया रिजल्ट; छात्राएं रहीं अव्वल