ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

रमजान के बीच रजा मुराद का शराब वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर बरसे लोग, एक्टर ने दी सफाई 

बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्त किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं। रमजान के महीने में यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस नाराज हो गए और एक्टर को जमकर ट्रोल किया। बढ़ते विवाद के बीच रजा मुराद ने चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी और कहा कि यह वीडियो एक फिल्म के शूटिंग सेट का हिस्सा है।

फिल्म की शूटिंग का सीन या असली पार्टी?

वायरल वीडियो में रजा मुराद और किरण कुमार एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसे दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे रमजान के दौरान शराब पीने से जोड़कर कड़ी आलोचना शुरू कर दी।

हालांकि, रजा मुराद ने खुद सामने आकर सफाई दी कि यह वीडियो दिल्ली में हुई एक फिल्म की शूटिंग का सीन है और इसे बेवजह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

ट्रोलिंग के बाद रजा मुराद ने तोड़ी चुप्पी 

रजा मुराद ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ‘प्लीज, इसे कोई शराब पार्टी मत समझिए। यह एक फिल्म का सीन है, जो दिल्ली के छतरपुर में शूट किया गया था। इसमें मेरा किरदार अपना जन्मदिन मना रहा है, लेकिन असल में मेरा बर्थडे 23 नवंबर को आता है। बिना सही जानकारी के इसे रमजान से जोड़कर गलतफहमी न फैलाएं।’

इस बीच, किरण कुमार ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘पुराने दोस्त, सॉलिड यारी! कभी-कभी रील और रियल के बीच फर्क मिट जाता है।’

70 के दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं रजा मुराद

रजा मुराद ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी और वह ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘जोधा अकबर’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘बल्ली वर्सेज बिरजू’ (2023) थी।

फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं, लेकिन रजा मुराद ने साफ कर दिया कि यह एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था और इसका उनकी निजी जिंदगी या रमजान से कोई संबंध नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button