ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Loveyapa Movie Review : मॉडर्न लव और रिलेशनशिप पर आधारित ये फिल्म, खुशी-जुनैद की शानदार केमिस्ट्री आई नजर, जानें GenZ लव स्टोरी लवयापा की कहानी

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है। दोनों यंग एक्टर्स के अलावा फिल्म में कई अन्य एक्टर्स जैसे आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद जैसे स्टार्स भी मौजूद है। फिल्म की कहानी एक मॉडर्न लव स्टोरी और आज के रिलेशनशिप पर आधारित है, जो यंग जनरेशन की सोच को भी दर्शाती है। फिल्म में जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अन्य एक्टर्स ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया। 2 घंटे 18 मिनट में बनी इस फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो, क्रिटिक का कहना है कि इसके एडिटिंग और क्लाइमेक्स को और प्रोडक्टिव बनाया जा सकता था। 

मॉडर्न स्टाइल डेटिंग पर आधारित फिल्म की कहानी 

फिल्म फिल्म की कहानी मॉडर्न स्टाइल डेटिंग, रिलेशनशिप और यंग जनरेशन पर आधारित है। कैसे आज के युवा डेटिंग और कमिटमेंट में उलझ जाते हैं, ये इस फिल्म में बड़ी सटीकता से दिखाया गया है। फिल्म में गौरव सचदेवा (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) एक-दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन जब बानी के पिता (आशुतोष राणा) को उनके रिश्ते का पता चलता है, तो वह एक शर्त रखते हैं- दोनों को अपना फोन आपस में बदलना होगा। यही से उनके प्यार की असली परीक्षा शुरू होती है, और फिल्म की असल कहानी भी। 

इसके बाद कैसे उनके राज सामने आते हैं और कैसे कहानी नया मोड़ लेती है, ये देखना आपके लिए दिलचस्प होगा। यह फिल्म सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि खुद को समझने और पहचानने की भी कहानी है।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे, तो सभी एक्टर्स ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। जुनैद खान ने अपने किरदार में जान डाल दी है। वहीं इस फिल्म में ख़ुशी कपूर को भी काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की बात करें, तो ये काबिले तारीफ है।  

फिल्म में इंटरेस्टिंग ओने लाइनर्स और म्यूजिक  

डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने इस फिल्म को एक नए और इंटरेस्टिंग अंदाज में पेश किया है। फिल्म के डायलॉग दमदार है और वन-लाइनर्स काफी प्रभावशाली हैं। हालांकि, कुछ सीन थोड़े लंबे लगते हैं और एडिटिंग को थोड़ा और टाइट किया जा सकता था। हालांकि इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी धीमी पड़ गई और क्लाइमैक्स भी कुछ हद तक पहले से अंदाजा लगाया जा सकता है। 

म्यूजिक की बात करें तो ‘रहना कोल’ गाना खासतौर पर शानदार है, जिसे जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने गाया है। उनकी आवाज गाने को और भी खूबसूरत बना देती है। बाकी गाने साधारण हैं, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की कहानी को अच्छी तरह सपोर्ट करता है। फिल्म के टाइटल सांग की बात करें तो उसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

रॉम-कॉम देखना पसंद है, तो जरूर देखे फिल्म 

अगर आपको रॉम-कॉम देखना पसंद है, तो ये फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको एक फ्रेश केमिस्ट्री और मॉडर्न रिलेशनशिप काफी पसंद आने वाली है। इसके साथ यह फिल्म बॉडी शेमिंग पर एक स्ट्रांग मैसेज देती है। साथ ही आज की डिजिटल दुनिया में लाइक और डिसलाइक के पीछे भागने वाली मानसिकता को भी बारीकी से दर्शाती है। खासतौर पर यह फिल्म उन युवाओं के लिए एक अहम सीख है, जो मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझ कर अपने रिश्तों को नजरअंदाज कर देते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button