गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सव्यापार जगत

बॉबल एआई ने लांच किया ‘सुपर कीबोर्ड’ : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से है लैस; चुटकियों में करें खाना ऑर्डर, सामान की खरीदारी और ट्रेन टिकट की बुकिंग

टेक डेस्क। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी नामी कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप बॉबल एआई ने एक ऐसा ‘सुपर कीबोर्ड’ लांच किया है, जिसके जरिये आप अपने घरवालों, दोस्तों, सगे-संबंधियों से ऑनलाइन चैटिंग करते हुए भी अपने कीबोर्ड से ही ऑनलाइन खरीदारी के साथ-साथ खाना ऑर्डर करने, ट्रेन टिकट बुक करने, किसी के जन्मदिन या वर्षगांठ पर उन्हें केक या फूल भिजवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, वो भी सबसे किफायती दामों पर।

‘सुपर कीबोर्ड’ में मिलेगी हर सुविधा

बॉबल एआई की ये पहल ‘ई-कॉमर्स’ के नए दौर की आहट है। जिसे ‘कन्वर्सेशनल कॉमर्स’ कहा जाता है। इसके तहत एआई से लैस ‘सुपर कीबोर्ड’ मोबाइल उपभोक्ताओं को उनकी ऑनलाइन गतिविधियों और अपने सगे-संबंधियों या दोस्तों से होने वाली बातचीत के लिहाज से खुद ब खुद कीबोर्ड एप्लिकेशन के अंदर ही वो कई सुविधाएं और प्रॉडक्ट सुझाएगा, जिसमें उनकी सही मायने में रूचि होती है। बॉबल एआई के इस सुपर कीबोर्ड में 100 से ज्यादा जाने-माने ब्रांड के सामानों की ऑनलाइन खरीदारी मुमकिन होगी। जिसमें लॉरिएल, मेबेलिन, स्लर्प, बॉल्ड ऑडियो और द मैन कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

आसान होगा ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल

इतना ही नहीं कीबोर्ड से ही आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने, ट्रेन टिकट बुक करने, केक और फूल ऑर्डर तरह की कई दूसरी ऑनलाइन सुविधाओं का भी लाभ उठा सकें। इसके लिए कंपनी ने स्विगी, रेड रेल और विन्नी जैसी कई बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाया है। खास बात यह है कि इन ऑनलाइन शॉपिंग और बुकिंग के इस प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को न केवल किफायती दाम में सामान मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें कई तरह की छूट और रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है। जिससे वो कीबोर्ड के जरिये बिना किसी मशक्कत के चुटकियों में ऑनलाइन सुविधा का लाभ तो उठाते ही हैं, साथ ही भारी बचत भई कर सकते हैं। फिलहाल इस सुविधा का लाभ बॉबल एआई के 1 करोड़ से ज्यादा यूजर उठा सकते हैं। आने वाले समय में यह सुविधा कंपनी के 8.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स उठा सकेंगे।

कई सुविधाओं से लैस है बॉबल एआई

स्मार्टफोन के इस्तेमाल और ई-कॉमर्स में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखने वाले अपने नए प्रयोग के बारे में बात करते हुए बॉबल एआई के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित प्रसाद ने कहा- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दम पर दुनिया भर में बहुत कुछ बदल रहा है। भारत की अग्रणी एआई कंपनी होने के नाते हम बॉबल एआई के प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे देश के करोड़ों इंटरनेट यूजर्स की जिंदगी में सही मायने में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। आज की तारीख में हमारे देश में ऑनलाइन खरीदारी और कई तरह की सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए करोड़ों लोग दर्जनों मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। हमने इन करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं की जिंदगी को आसान बनाने के लिए ‘सुपर कीबोर्ड’ लांच किया है। जिसके जरिये मोबाइल एप के बिना ही हमारे यूजर कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के एप्लिकेशन की जरूरत नहीं होगी और आप कीबोर्ड से ही बिना किसी दिक्कत के अपने मन मुताबिक शॉपिंग या बुकिंग कर सकेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इस अनोखे प्रयोग से आने वाले समय में देश में ई-कॉमर्स का चेहरा बदल जाएगा।

बॉबल एआई के 8.5 करोड़ यूजर

कोविड महामारी के आगमन के बाद से दुनिया के कई देशों की तरह भारत में भी ऑनलाइन खरीदारी, कैब बुकिंग, टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डिंग जैसी ऑनलाइन सेवाओं के इस्तेमाल में तेजी से इजाफा हुआ है। लेकिन ऐसा पहली बार है, जब कोई कंपनी इंटरनेट इस्तेमाल और रियल टाइम ऑनलाइन गतिविधियों का आकलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये करके कीबोर्ड पर ही आपको वो कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगी जिसके लिए आपको अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन की मदद लेनी पड़ती है। गौरतलब है कि बॉबल एआई भारत से शुरू हुआ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट अप है। जिसके मौजूदा समय में भारत सहित पूरी दक्षिण एशिया के दो और देशों इंडोनेशिया और श्रीलंका में कुल 8.5 करोड़ यूजर हैं और इनकी संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है।

स्मार्टफोन की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग

कंपनी के चीफ मार्केटिंग एवं ग्रोथ ऑफिसर साहिल देसवाल ने कहा- कोविड के बाद इंटरनेट के इस्तेमाल में भी कई तरह के बदलाव सामने आए हैं। आज की तारीख में हर ब्रांड अपने उपभोक्ताओं के साथ ज्यादा से ज्यादा संपर्क में बना रहना चाहता है और सबकी कोशिश है कि जब उसके उपभोक्ता को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, वो तत्काल उस तक पहुंच सके या फिर किसी ना किसी तरह से वो उसकी नजर में रहे। कंपनियों की इस जरूरत और मोबाइल उपभोक्ताओं के ऑनलाइन अनुभव को और बेहतर बनाने की नीयत से ही बॉबल एआई ने अपना ‘सुपर कीबोर्ड’ लांच किया है, जो स्मार्टफोन की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग तो है ही, साथ ही साथ यह अपने यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुकिंग जैसी सुविधाओं पर कई तरह की छूट और रिवॉर्ड भी देता है, जिससे ग्राहक यहां सबसे सस्ते दरों पर सामानों की खरीदारी कर पाता है और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठा पाता है। हाल ही में आई एक इंडस्ट्री रिपोर्ट की मानें तो साल 2025 तक दुनिया में कन्वर्सेशनल कॉमर्स का बाजार 290 बिलियन डॉलर का होगा। हमारी कोशिश है कि हम एआई जगत की अग्रणी भारतीय कंपनी होने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं और आने वाले दौर में होने वाली ई-कॉमर्स क्रांति का हिस्सा बनें।

बॉबल एआई कन्वर्सेशनल कॉमर्स को लोकप्रिय बनाने के लिए कई तरह की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत आने वाले समय में कीबोर्ड एप्लिकेशन के भीतर ही कई भाषाओं में रियल टाइम सुझाव देना और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सेवाओं को जोड़ना शामिल है, ताकि करोड़ों स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को की बोर्ड के भीतर ही उसकी जरूरत की हर चीज मिल जाए और इसके लिए उसे अलग से किसी मोबाइल एप्लिकेशन पर जाने की जरूरत न पड़े।

संबंधित खबरें...

Back to top button