रायसेन के उदयपुरा में शनिवार को नर्मदा नदी में नाव पलट गई। नाव 9 लोग सवार थे। जिसमें 3 की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष एवं एक महिला सहित एक बच्चा शामिल है। 6 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया।
ये भी पढ़ें: रायसेन में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ससुर-बहू सहित पोती की मौत
नदी में नाव का बिगड़ा नियंत्रण
बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग रायसेन जिले की सीमा से नरसिंहपुर जिले की सीमा में जा रहे थे। नाव नर्मदा नदी के बांसखेड़ा घाट से पिटरास घाट जा रही थी। इसी बीच नियंत्रण बिगड़ने से नर्मदा नदी में नाव पलट गई।
ये भी पढ़ें: लहसुन की फसल में लगाई आग, कम दाम मिलने से किसान नाराज; भारत माता की जय के नारे लगाए, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
गोताखोरों ने 6 लोगों को बचाया
सूचना मिलते ही मौके पर दोनों जिलों की पुलिस टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। जिसके चलते छह लोगों को गोताखोरों द्वारा बचा लिया गया। लेकिन 3 मौत के मुंह में समा गए।
ये भी पढ़ें:केन बेतवा लिंक परियोजना पर बैठक; सीएम शिवराज ने बोले- जल जीवन मिशन में जन भागीदारी को किया जाएगा प्रोत्साहित