अंतर्राष्ट्रीय

Blast in Kabul : सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला काबुल, गुरुद्वारा के पास आतंकी हमला; दो की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में करते परवान गुरुद्वारा साहिब पर आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। गुरुद्वारा करते परवान पर शनिवार को सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने यहां कई धमाके किए। इस हमले में गुरुद्वारे के मुस्लिम सुरक्षा गार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल (ISIS-K) का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक जाहिर तौर पर किसी तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

कई लोग गुरुद्वारे के अंदर फंसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला सुबह 7:15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे) से शुरू हुआ। तालिबान सैनिकों ने दो हमलावरों को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि सिख संगत के 7 से 8 लोग और दो हमलावर अभी भी गुरुद्वारे के अंदर ही फंसे हुए हैं।

विस्फोट से दहशत का माहौल

काबुल में गुरुद्वारा करते परवान पर हमले के बाद दहशत का माहौल है। बता दें कि गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में गोलियों की आवाज सुनी जा रही है।

इलाके में फायरिंग जारी : मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 3 लोग गुरुद्वारे से निकल चुके हैं। जिनमें से दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है। माना जा रहा है कि 7-8 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं, लेकिन संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।

हालात पर रख रहे नजर : विदेश मंत्रालय

भारत के विदेश मंत्रालय ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि हम काबुल से उक्त शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले की खबरों से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button