
भोपाल। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में प्रदेश के सभी बीजेपी विधायक, मंत्री और लोकसभा व राज्यसभा सांसद भाग लेंगे। शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन होगा।
हर 5 साल में होता है प्रशिक्षण शिविर
बीजेपी संगठन की परंपरा के अनुसार, विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों को हर पांच वर्ष में एक बार प्रशिक्षण देती है। इस वर्ष का प्रशिक्षण शिविर पहले साल की शुरुआत में होना था, लेकिन संगठन चुनावों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
विवादित बयानों से पार्टी की छवि प्रभावित
पार्टी इस शिविर के ज़रिए जनप्रतिनिधियों को विचार, व्यवहार और संवाद की मर्यादा सिखाने की तैयारी में है। हाल ही में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, और विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयानों ने पार्टी की छवि को प्रभावित किया। लगातार आ रहे ऐसे बयानों को देखते हुए बीजेपी ने समय रहते नेताओं को दिशा देने का निर्णय लिया है।
संवाद, संगठन और विचारधारा पर होंगे सत्र
शिविर में पार्टी की विचारधारा, नीति, अनुशासन और जनसेवा की भूमिका पर विशेष सत्र रखे जाएंगे। संवाद कौशल, सोशल मीडिया व्यवहार और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही जैसे विषयों पर वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश सिर्फ जींस पहनने पर मार डाला! भोपाल में बड़े भाई ने की छोटे भाई की गला रेतकर हत्या