राष्ट्रीय

भाजपा ने गुजरात के लिए जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

दो दिन पहले जारी की थी पहली लिस्ट,160 उम्मीदवारों के नामों का किया गया था ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

इनको मिला यहां से टिकट

भाजपा की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें सौराष्ट्र से चार और दक्षिण गुजरात की दो सीटों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने धोराजी,खंभालिया,कुतियाना,भावनगर पूर्व,डैडियापाड़ा और चौर्यासी सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं। धोराजी से महेंद्र भाई पाडलिया, खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल संजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा से हितेश वसावा और चोर्यासी से संदीप देसाई को मैदान में उतारा है। इस तरह भाजपा ने गुजरात की कुल 182 सीटों में से 166 पर उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है।

10 नवंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट

गौरतलब है कि भाजपा ने 10 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 160 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। इस लिस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button