ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान से मचा बवाल, मंत्री के इस्तीफे की अटकलें तेज

इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह पर भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते इंदौर जिले के महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद की गई, जिसमें कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत तत्काल केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

इस्तीफे की अटकलें

  • मंत्री के बयान से राजनीतिक भूचाल मच गया है।
  • तीन दिनों से लगातार सियासत गरमाई हुई है।
  • भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी नाराज़गी जताई है।
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेंगलुरु दौरा छोड़कर भोपाल लौट चुके हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक, मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कभी भी हो सकता है।

कोर्ट का सख्त रुख

हाईकोर्ट ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा दिया गया बयान धर्म विशेष के प्रति वैमनस्य, दुश्मनी या घृणा की भावना को बढ़ावा देता है। कोर्ट को निर्देश निर्देश देता है कि वह तुरंत मंत्री के खिलाफ BNS की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत एफआईआर दर्ज करें। एजी कार्यालय को निर्देश दिया जाता है कि यह आदेश तत्काल राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय को प्रेषित किया जाए।

क्या था मंत्री विजय शाह का बयान?

मंत्री विजय शाह का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में मंच से बोलते हुए कहते हैं- “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे… हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कराई…”. कांग्रेस का आरोप है कि यह टिप्पणी सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाकर की गई है। उन्होंने यह बयान रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था।

बीजेपी हाईकमान ने लिया संज्ञान, दी सख्त नसीहत

बयान के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने विजय शाह को तलब कर सख्त फटकार लगाई और माफ़ी मांगने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, मंत्री शाह ने पार्टी नेताओं से मुलाकात में खेद प्रकट करते हुए माफी भी मांग ली है। शर्मा के निर्देश पर पार्टी के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह कर्नल कुरैशी के परिवार से नौगांव (छतरपुर) में मिले और उन्हें “देश की बेटी” बताया।

शाह ने दी सफाई और माफी मांगी

विवाद गहराने पर मंत्री विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी और कहा, मैं महिला सैन्य अधिकारी का पूरा सम्मान करता हूं। यदि मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं माफी मांगता हूं। शायद जोश में कुछ कह गया। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका यह बयान भारी आलोचना का विषय बना हुआ है और उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button