ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सिंचाई परियोजनाओं पर भाजपा-कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हस्तक्षेप और आश्वासन पर शांत हुआ मामला

भोपाल। प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को लेकर विधानसभा में मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरा। सही जवाब नहीं मिलने पर स्पीकर ने बीच का रास्ता निकालने की बात कही। सरकार को घिरते देख संसदीय कार्य मंत्री हो हस्तक्षेप करना पड़ा। कांग्रेस की महिला विधायक कार्रवाई की बात पर अड़ गईं । इसी साल दिसंबर में परियोजना का काम पूरा करने के आश्वासन पर विधायक शांत हुईं ।

एक दिन पानी दिया और भूल गए: भाजपा विधायक ठाकुर

भाजपा विधायक नीरज सिंह ठाकुर ने बरगी विधान सभा क्षेत्र में रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना के अंतर्गत रबी और खरीब सीजन में किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पांच साल में सुधार कार्य के नाम पर 22 करोड़ रुपए खर्च हो गए। बेलेखड़ा टेलमाइनर और गुबराकलां टेलमाइनर टेल प्वाइंट से एक दिन पानी दिया गया, उसी दिन अफसरों ने फोटो सेशन कराया और भूल गए।

अफसरों की टीम भेजकर कराएंगे जांच: मंत्री लोधी

राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने जवाब में कहा- विधायक की चिंता वाजिब है। मेरा मानना है कि बेलखेड़ा माइनर और गुबराकलां माइनर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। मैं आश्वस्त करता हूं कि अधिकारियों की एक टीम भेजकर जांच करा लेंगे और उसमें आपको भी शामिल कर लेंगे। मंत्री ने कहा आने वाले सीजन में जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां, पानी पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

5 हजार हेक्टेयर भूमि में हो रही सिंचाई: मंत्री

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के सवाल पर राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि 745 करोड़ की बिंजलवाड़ा उदवहन सिंचाई परियोजना वर्ष 2021 में पूरी होनी थी। अब तक 87 प्रतिशत काम हो चुका है। दिसंबर 2024 तक बाकी काम भी कर लिया जाएगा। पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में टेस्टिंग कर पानी दिया जा रहा है। काम समय पर पूरा नहीं होने का कारण वन विभाग और पर्यावरण की स्वीकृति में देरी है।

एक भी किसान के खेत में नहीं पहुंचा पानी: सोलंकी

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने मंत्री के जवाब को नकारते हुए कहा-मंत्री जी गुमराह कर रहे हैं। एक भी किसान के खेत में पानी नहीं पहुंचा है। सिर्फ टेस्टिंग हुई थी। मेरा पूरी विधानसभा में सूखा है। जांच के लिए एक समिति बनाकर भेज दीजिए, पता चल जाएगा कि मैं जो कह रही वह बात सही है कि नहीं। वर्ष 2016 से 2024 आ गया। पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री ने खरगोन की सभा में बोला था कि सालभर में शुरू कर देंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button