ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रणनीति और प्रत्याशियों के मुद्दे पर भाजपा को दिल्ली के संकेतों का इंतजार

आम चुनाव: आज भोपाल में क्लस्टर प्रभारियों के साथ होंगी बैठकें

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच संगठन की प्रदेश इकाई रणनीति से लेकर प्रत्याशी चयन और मैदानी जमावट आदि के लिए पार्टी हाईकमान के निर्देशों का ही इंतजार कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनावी मुद्दों से लेकर, तैयारियों और प्रत्याशी चयन का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ने ही किया था। संसदीय चुनाव में भी यही स्थिति बनी हुई है। प्रदेश से लेकर स्थानीय इकाई तक के पदाधिकारी हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर करने और बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

प्रत्याशी चयन के लिए क्षेत्रीय दावेदारों का फीडबैक और चुनावी तैयारियों के लिए भी हाईकमान के रुख की प्रतीक्षा की जा रही है। भोपाल में शनिवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। मप्र में भाजपा हाईकमान ने प्रभारी तैनात कर दिए हैं। अगले चरण में प्रत्याशियों पर चर्चा होगी।

विस चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने ही लिए थे छोटे-बड़े फैसले

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में भाजपा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ही तैयारियों से लेकर रणनीतिक जमावट के सभी निर्णय लिए थे। चुनाव प्रभारी के बतौर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश इकाई से समन्वय बिठाकर सभी छोटे- बड़े फैसले लिए। साथ ही हर सीट के लिए पड़ोसी राज्यों के डिप्टी सीएम, मंत्री-विधायक व अन्य वरिष्ठ नेताओं को मॉनिटरिंग की जवाबदारी सौंपी गई थी। प्रत्याशियों के चयन का फैसला भी दिल्ली के स्तर पर ही हुआ। यही फार्मूला इस बार भी लागू किए जाने के आसार हैं।

लोकसभा प्रभारियों से हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट

पार्टी हाईकमान ने प्रदेश में फिलहाल सभी 29 सीटों को 7 क्लस्टर्स में बांट दिया है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारकर सभी को चौंका दिया था। उसी अंदाज में लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर चौंकाने वाले प्रत्याशी सामने आ सकते हैं। हाईकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा क्लस्टर का प्रभार सौंपा है, उनसे भी अपने प्रभार के क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी गई है। हर क्लस्टर के तहत 4-5 लोकसभा क्षेत्र विभाजित किए गए हैं।

न्यू जॉइनिंग टोली और अन्य टोलियों के साथ होगी बैठक

भाजपा मुख्यालय में शनिवार को दिन भर चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकों का आयोजन किया गया है। सुबह क्लस्टर प्रभारियों को बुलाया गया है। इसके बाद लोकसभा विस्तारक, प्रभारी और संयोजकों की बैठक बुलाई गई है। दोपहर 12 बजे न्यू जॉइनिंग टोली के बाद 2 बजे विभिन्न अभियान टोलियों की संयुक्त बैठक होगी। साढ़े तीन बजे मंत्री प्रशिक्षण होगा।

संसदीय क्षेत्रों में समीक्षा बैठक

विधानसभा चुनाव नतीजों के आधार पर भाजपा हाईकमान ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को उन संसदीय क्षेत्रों पर फोकस करने को कहा है जहां वोट प्रतिशत अच्छा नहीं रहा। हाल ही में प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में जाकर मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ले चुके हैं। भिंड और धार सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कार्यकतार्ओं की बैठकों के दौर चल रहे हैं। मुरैना क्षेत्र मे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रैली से मतदाताओं के प्रति आभार प्रदर्शन किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button