ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बीना रेलवे स्टेशन पर टीसी से झड़प में महिला घायल, बिना टिकट कर रही थी यात्रा, धक्का लगने से गिरी; कमर में आई चोट

बीना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को टिकट चेकर (टीसी) और एक महिला यात्री के बीच हुई झड़प के दौरान महिला प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। 55 वर्षीय रामरानी अहिरवार, जो ललितपुर निवासी हैं, प्रयागराज एक्सप्रेस से इंदौर से बीना पहुंची थीं और बिना टिकट यात्रा कर रही थीं।

फुट ओवर ब्रिज पर हुई घटना, अस्पताल में भर्ती

रामरानी प्लेटफॉर्म नंबर 3 से फुट ओवर ब्रिज के जरिए ऑटो स्टैंड की ओर जा रही थीं। तभी टीसी ने उन्हें रोका। महिला ने टीसी के पास से निकलने की कोशिश की, इसी दौरान टीसी द्वारा पकड़े जाने पर महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी। उनकी कमर में गंभीर चोट आई है। उम्र और वजन अधिक होने के कारण वह खुद से उठ नहीं पाईं।

बाद में किसी तरह जीआरपी थाने पहुंचीं, जहां एएसआई एसके सलोनिया ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से होगी जांच

जीआरपी ने मामला दर्ज कर फुट ओवर ब्रिज के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि घटना में टीसी की गलती थी या महिला असंतुलित होकर खुद गिरीं।

10 दिन में चौथी बार हुआ विवाद

पिछले 10 दिनों में यह चौथी बार है जब टीसी और यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति बनी है।

  • 16 मई: दो यात्रियों ने टीसी पर मारपीट के आरोप लगाए।
  • 15 मई: एक अन्य यात्री ने भी शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला, बीना में अपनी बेटी के घर चंद्रशेखर वार्ड जा रही थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और टीसी का पक्ष भी लिया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button