
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स बुधवार को अचानक दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों और गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी पर चर्चा की। बिल गेट्स ने भारत की स्वास्थ्य नीतियों और सस्ती दवाओं की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की और भारत के साथ आगे भी सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
जेपी नड्डा से हुई बातचीत
बिल गेट्स और जेपी नड्डा के बीच हुई मुलाकात में गेट्स फाउंडेशन और भारत सरकार की साझेदारी से स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों पर चर्चा की गई। बिल गेट्स ने भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया भर में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं और कम लागत वाली दवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह सराहनीय है कि भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहा है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी करेंगे मुलाकात
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बिल गेट्स बुधवार दोपहर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गेट्स फाउंडेशन द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा होगी। इसके अलावा, कई और क्षेत्रों में साझेदारी से जुड़े समझौतों पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी हुई थी मुलाकात
बिल गेट्स ने इससे पहले सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में मुलाकात की थी। इस बैठक में कृषि, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी नवाचार और ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। कृषि मंत्रालय के अनुसार, “बिल गेट्स ने भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की सराहना की और गेट्स फाउंडेशन की ओर से इन क्षेत्रों में और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया।”
तीन साल में तीसरी बार भारत दौरे पर आए गेट्स
बिल गेट्स तीन साल में तीसरी बार भारत दौरे पर आए हैं। उनके इस दौरे का उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और नई साझेदारियों को बढ़ावा देना है।
गेट्स फाउंडेशन लंबे समय से भारत में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। भारत सरकार के साथ मिलकर यह संगठन टीकाकरण अभियान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, डिजिटल हेल्थ तकनीक, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर काम कर रहा है।
2 Comments