इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : बाइक सवारों ने छात्रा का मोबाइल छीना, राहगीरों को चाकू दिखाकर धमकाया, चंद घंटों में दोनों बदमाश गिरफ्तार

हेमंत नागले, इंदौर। बीबीए छात्रा का मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, घटना के दौरान राहगीरों को चाकू दिखाया था। मौके पर बाइक छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर दोनों बदमाशों पकड़ लिया। नशे के लिए मोबाइल स्नैचिंग की घटना करते थे।

राहगीरों को चाकू से धमकाया

भंवरकुआं थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहे के पास से बीबीए की छात्रा पूर्वी शर्मा अपने घर जा रही थी। इस दौरान अचानक बाइक पर 2 बदमाश आए और छात्रा का मोबाइल छीनकर भागने लगे। इस पर आसपास के राहगीरों ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने चाकू निकालकर राहगीरों को धमकाया और अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए।

बाइक के नंबर से पकड़ाए आरोपी

थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने महज चंद घंटों में ही गाड़ी नंबर के आधार पर भावना नगर में रहने वाले अरुण और प्रवीण नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश नशे के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाशों का पूर्व में भी अपराधी रिकॉर्ड है। वहीं अन्य और भी शहर में ही घटनाओं के बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है।

छात्रा ने पुलिस का धन्यवाद किया

बदमाशों के पकड़ में आने के बाद छात्रा पूर्वी शर्मा ने पुलिस का धन्यवाद किया है। जिस तरह से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़कर चंद घंटे में ही छात्रा का मोबाइल दिलावा दिया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : शादी समारोह में नाचने के दौरान विवाद, आरोपी ने तीन लोगों पर किया चाकू से हमला; तलाश में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button