
बिजनौर के धामपुर में एक अजीब-गरीब मामला सामने आया, जहां ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का हेलमेट न पहनने के कारण 1000 रुपए का चालान काट दिया। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र सिंह को पुलिस का मैसेज मिला तो वे हैरान रह गए।
सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल
डॉक्टर का कहना है कि जिस समय चालान काटा गया, उस दौरान उनकी कार स्कूल परिसर में थी और बाहर निकली ही नहीं थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
मैनेजर ने जताया अनोखा विरोध
पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में डॉक्टर के मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने हेलमेट पहनकर कार चलाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
कोर्ट जाएंगे डॉक्टर लोकेंद्र सिंह
डॉक्टर ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत इस तरह का चालान समझ से परे है और यह पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।
One Comment