इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम : गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 2 जवानों की मौत, 4 घायल, सीक्रेट मिशन पर निकले थे जवान

रतलाम। गुजरात के गांधीधाम में एक अपराधी को पकड़ने निकली बिहार एसटीएफ (STF) की टीम का वाहन मंगलवार को रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो जवानों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तुरंत इंदौर रेफर कर दिया गया। अन्य तीन घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर भेजा गया है।

सीक्रेट ऑपरेशन के तहत जा रही थी टीम

एसपी अमित कुमार ने बताया कि बिहार STF की टीम गया से गांधीधाम (गुजरात) में एक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निकली थी। सुबह करीब 10 बजे रतलाम जिले में तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया।

सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी 2018 बैच के अधिकारी है, जो बख्तियारपुर बख्तियारपुर, पटना के रहने वाले थे। वर्तमान में पटना STF तैनात थे। वहीं कॉन्स्टेबल विकास कुमार जहानाबाद के रहने वाले थे।

हादसे में ये हुए घायल

  • सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार – निवासी: भागलपुर
  • कॉन्स्टेबल मिथिलेश पासवान – निवासी: कैमूर
  • कॉन्स्टेबल रंजन कुमार – निवासी: नवादा
  • कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार

पीछे डिक्की में सो रहे थे, अचानक हादसा हो गया

हादसे में घायल कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया, मैं पीछे डिक्की में सो रहा था। अचानक झटका लगा, पता चला गाड़ी पलट गई है। जब गाड़ी रुकी तब देखा कि तीन लोग बाहर फेंके गए थे, तीन गाड़ी के अंदर ही थे।

एक अन्य घायल मिथिलेश पासवान ने कहा, हम सीक्रेट ऑपरेशन के तहत गया से गांधीधाम जा रहे थे। रतलाम के आगे एक्सप्रेसवे पर गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट गई। फिर गाड़ी लगभग 100 मीटर तक घिसटती रही।

घायलों का इलाज इंदौर में, बिहार से भेजी गई टीम

रतलाम के मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे पर बिहार ADG हेडक्वार्टर व ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने कहा, हादसे में हमारे दो जवानों की जान गई है। बिहार से एक विशेष टीम को मध्यप्रदेश भेजा गया है जो जवानों के शव लेकर लौटेगी और घायलों की सहायता करेगी।

रतलाम पुलिस इस हादसे की प्राथमिक जांच में जुटी है। फिलहाल माना जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने के चलते हुआ। हादसे के वक्त गाड़ी में केवल एसटीएफ के जवान थे, जो कि एक गोपनीय अभियान पर थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button