
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा गुरुवार को 10वीं (मैट्रिक) के नतीजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी कर दिए हैं। इस दौरान बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के सचिव मौजूद रहे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ये नतीजे देखे जा सकते हैं।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल जारी करते हुये श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित हैं।Watch: https://t.co/843zL4dklg
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2022
रामायणी राय को मिला पहला स्थान
बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि पटेल हाई स्कूल और औरंगाबाद की विद्यार्थी रामायणी राय ने 487 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वहीं नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक सेकंड टॉपर रहे हैं। बता दें कि दोनों ने 486 अंक हासिल किए हैं। प्रज्ञा कुमारी को 485 अंक मिले, जिसकी वजह से वे तीसरे नंबर पर आई हैं।
टॉप 5 में 8 छात्र शामिल
- पहला स्थान- रामायणी राय
- दूसरा स्थान- सानिया कुमारी, विवेक कुमार ठाकुर
- तीसरा स्थान- प्रज्ञा कुमारी
- चौथा स्थान- निर्जला कुमारी
पांचवां स्थान- अनुराग कुमार, सुसेन कुमार, निखिल कुमार
यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट-
कितने स्टूडेंट्स हुए पास ?
बिहार बोर्ड मेट्रिक के नतीजों में 4,24,597 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं 5,10,441 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में पास हुए। जबकि 3,47,637 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए। बता दें कि पास हुए स्टूडेंट्स में कुल छात्र 6,78,110 और छात्राएं 6,08,861 हैं।
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये 12 नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर