ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश के मेधावी छात्रों को बड़ी सौगात : 94,234 विद्यार्थियों को मिले 25-25 हजार रुपए, लैपटॉप खरीदने के लिए सीएम ने ट्रांसफर की राशि

भोपाल मध्यप्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के हजारों मेधावी छात्रों को डिजिटल भविष्य की ओर एक और कदम बढ़ाने का अवसर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 94,234 छात्रों को ₹25,000 की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। यह राशि उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए दी गई है।

75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लाभ

इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मिला है। योजना का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में सहायता प्रदान करना है। छात्रों को राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई ताकि वे अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार लैपटॉप खरीद सकें।

राज्य सरकार कर रही है 238 करोड़ रुपए का व्यय

इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा कुल ₹238 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष 94,234 विद्यार्थियों को ₹235.58 करोड़ की सहायता दी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री बोले तकनीक के युग में लैपटॉप सफलता की कुंजी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह राशि सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है, यह प्रदेश की मेधा का सम्मान है। आज के तकनीकी युग में एक लैपटॉप छात्रों के सपनों को उड़ान देने का जरिया बन सकता है। सरकार छात्रों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को एक मिशन के रूप में ले रही है, और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर योजनाएं लाई जा रही हैं।

पूरे प्रदेश में हुआ सीधा प्रसारण

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। जिला स्तरीय आयोजनों में उप मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर विद्यार्थियों को बधाई दी। 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक भोपाल के मुख्य कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- अमेजन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, भोपाल से आरोपी गिरफ्तार, अब तक 80 से अधिक बेरोजगारों को बना चुका है शिकार

संबंधित खबरें...

Back to top button