भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला : 6 शहरों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, कई अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

भोपाल में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने आदिवासी बहुल जिले में 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म पर फांसी की सजा देने के विधेयक को वापस ले लिया गया है।

मेडिकल कॉलेजों के लिए बजट को मंजूरी

शिवराज कैबिनेट की बैठक में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। इन्हें मिलाकर अब एमपी में कुल 20 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। ये मेडिकल कॉलेज प्रदेश के मंडला, सिंगरौली, राजगढ़, श्योपुर, नीमच और मंदसौर जिले में खोले जा रहे हैं। इन 6 मेडिकल कॉलेजों के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपए के बजट को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

कई अहम प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

  • संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, गांधीसागर प्लांट के मेंटेनेंस के लिए प्रस्ताव को मंजूरी।
  • धान मिलिंग में चावल की गुणवत्ता में सुधार के लिए संशोधन।
  • एमएसएमई विकास नीति में संशोधन को मंजूरी।
  • धान मिलिंग के साथ ग्रेडिंग प्लांट के लिए 50 करोड़ तक के निवेश को मिलेगी मंजूरी। सरकार भी करेगी मदद।
  • बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर हुई चर्चा।
  • सीएम शिवराज ने मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया।
  • जिलों में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग की संख्या।

भोपाल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button