ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : एमपी पर्यटन के ‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ को प्रमोट करेंगे बाइकर्स, राइडर्स इन द वाइल्ड के तीसरे संस्करण का हुआ आगाज

भोपाल। मध्यप्रदेश में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राइडर्स इन द वाइल्ड के तीसरे संस्करण का शुभारंभ आज भोपाल स्थित एमपीटी के होटल विंड एंड वेव्स से किया गया। इस 7 दिवसीय बाइक रैली का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें 28 बाइकर भाग ले रहे हैं, जिनमें दो महिला बाइकर्स भी शामिल हैं।

एमपी टूरिज्म बोर्ड के संचालक ने किया फ्लैग ऑफ

शुभारंभ समारोह में एमपी टूरिज्म बोर्ड के संचालक संतोष श्रीवास्तव, कार्यपालिक निदेशक अरुण पालीवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने सुपर बाइक रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। रैली का समापन 11 जनवरी को भोजपुर स्थित भोजेश्वर मंदिर पर होगा।

कहां-कहां से निकलेगी रैली

संयुक्त संचालक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि रैली भोपाल से शुरू होकर मध्यप्रदेश के विभिन्न प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों से गुजरेगी। पहले दिन बाइकर्स भोपाल से राजगढ़, झालावाड़ होते हुए गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचेंगे। यहां टेंट सिटी में रुकने की व्यवस्था की गई है। दूसरे दिन गुना और अशोकनगर के रास्ते से बाइकर्स चंदेरी पहुंचेंगे। चंदेरी में वे टेंट सिटी में रुकेंगे और हेरिटेज साइट्स के साथ प्राणपुर गांव का दौरा करेंगे। तीसरे दिन टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो पहुंचेंगे, जहां बुंदेलखंड की संस्कृति और हेरिटेज वॉक का अनुभव करेंगे। वहीं, चौथे दिन खजुराहो से पन्ना, सतना, रीवा और सीधी मार्ग होते हुए परसिली रिसॉर्ट जाएंगे। यहां जंगल वॉक, वर्ड वॉचिंग, मिलेट म्यूजियम और होम स्टे का आयोजन किया गया है।

इसके बाद पांचवें और छठे दिन उमरिया और जबलपुर के भेड़ाघाट में बाइकर्स मार्बल रॉक, धुआंधार वॉटरफॉल का भ्रमण करेंगे। साथ ही, स्काई डायनिंग और बोटिंग का आनंद लेंगे और आखिरी दिन भेड़ाघाट से भीम बैठका होते हुए भोजपुर मंदिर पहुंचकर रैली का समापन होगा।

रैली में दो महिला बाइकर भी शामिल

इस साल 28 बाइकर्स में दो महिला बाइकर्स भी शामिल हैं। ये बाइकर मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर और राजस्थान से आए हैं। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने रैली में एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी तैनात की है ताकि बाइकर्स को किसी भी स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े।

एडवेंचर टूरिज्म के लिए मिला एमपी को खिताब

मध्यप्रदेश को हाल ही में एडवेंचर टूरिज्म के लिए बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट का खिताब मिला है। अरुणाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के सम्मेलन में यह पुरस्कार प्राप्त किया गया।

राइडर्स इन द वाइल्ड का उद्देश्य मध्यप्रदेश के वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला और सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार-प्रसार करना है। समापन कार्यक्रम भोजपुर में 11 जनवरी को आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पवन खेड़ा ने कहा- यह एक घटिया आदमी की बदतमीजी

संबंधित खबरें...

Back to top button