ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल का ‘अजूबा क्लॉक टॉवर’ बना सोशल मीडिया का नया सेंसेशन, एक ही पोल पर अलग-अलग समय दिखा रही घड़ियां

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। हाल ही में शहर का 90 डिग्री पर बना अनोखा ब्रिज लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। अब कमला पार्क के पास स्थित एक डिजिटल क्लॉक टॉवर अपने अजीबो-गरीब समय को लेकर वायरल हो रहा है।

यह घड़ी शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगी है, जिसे दूर से देखने पर सामान्य डिजिटल घड़ी की तरह प्रतीत होता है, लेकिन जैसे ही कोई व्यक्ति इसके पास जाता है, तो हैरान रह जाता है। क्योंकि एक ही पोल पर लगी दो घड़ियां दो अलग-अलग समय दिखा रही हैं।

सोशल मीडिया पर बना मजाक

घड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 90 डिग्री ब्रिज वाला इंजीनियर शायद इस घड़ी का भी निर्माता है! वहीं, कुछ लोग इसे भोपाल की ‘जुड़वां टाइम जोन टेक्नोलॉजी’ बता रहे हैं।
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तंज कसा कि भोपाल का यह ‘क्लॉक टॉवर’ प्रदेश का नौवां अजूबा है।

तकनीकी खामी या खराब मेंटेनेंस?

फिलहाल इस घड़ी में समय का अंतर क्यों है, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह या तो सिस्टम सिंक्रोनाइजेशन में गड़बड़ी हो सकती है या फिर घड़ी के सॉफ्टवेयर में खराबी। वहीं शहर के लोगों का कहना है कि ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की लापरवाही भोपाल की छवि को प्रभावित करती है। किसी भी डिजिटल सिस्टम को लगाने के बाद नियमित देखरेख और परीक्षण बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें- भोपाल के ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज पर उठे सवाल : 90 डिग्री का मोड़ देख सोशल मीडिया पर लोग बोले- एंगल बनाकर आएगी मौत!

संबंधित खबरें...

Back to top button