
भोपाल। राजधानी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को आखिरकार अपना नया कुलगुरु मिल गया है। वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी को कुलगुरु नियुक्त किया गया है। जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। विश्वविद्यालय में पिछले छह महीनों से कुलगुरु का पद खाली पड़ा था।
कौन हैं विजय मनोहर तिवारी
नए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी पत्रकारिता जगत का एक जाना-माना नाम हैं। वे मध्यप्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त रह चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का लंबा अनुभव रखते हैं। मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रमुख मीडिया हाउस में उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया है। पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उनके योगदान को काफी सराहा जाता है।
चार वर्षों का होगा कार्यकाल
सरकार के आदेश के अनुसार, विजय मनोहर तिवारी का कार्यकाल कुलगुरु के रूप में 4 वर्षों का होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन और पत्रकारिता जगत के लोग उनकी नियुक्ति को सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं।
नए कुलगुरु की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में उत्साह है। लंबे समय से खाली पड़े इस पद को भरने से अब प्रशासनिक और शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
One Comment