
भोपाल के वीआईपी रोड पर शीतला माता मंदिर के पास एक युवक ने रेलिंग को फांदकर तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
कॉल पर बात कर तालाब में कूदा
मृतक की पहचान अमित साहू (22) निवासी कोकता बाइपास के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, अमित घर से विवाद कर यहां आया था। सुसाइड से पहले उसने परिजनों से कॉल पर बात कर तालाब में कूदकर जान देने की बात कही थी।
अचानक पानी में लगाई छलांग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले सड़क किनारे अपनी एक्टिवा को पार्क किया। इसके बाद रेलिंग के किनारे खड़ा होकर कुछ सोचता रहा। अचानक उसने पानी में छलांग लगाई और इसके बाद बाहर नहीं आया। तत्काल डायल 100 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
टीआई दीपक डेहरिया ने बताया कि अमित के भाई ने मौके पर पहुंचकर उसकी एक्टिवा की पहचान की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; 10 जुलाई तक हैवी रेन की चेतावनी