भोपाल। गौतम नगर इलाके में तीन तलाक का केस सामने आया है। यहां एक पत्नी ने पति से घर खर्च के लिए पैसे मांगे तो उसने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।
गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक, अटल अय्यूब नगर निवासी महिला (26 साल) ने बताया कि 4 साल पहले उसका अफसर खान से निकाह हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। पिछले कुछ माह से पति घर खर्च के लिए पैसा नहीं दे रहा है, जिसके चलते गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है। जब भी वह पति से पैसे मांगती तो वह विवाद करना लगता और मारपीट करता था। हाल ही में उसने पति से गृहस्थी के काम से पैसे मांगे तो उसने मारपीट की और तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
ग्वालियर: महिला से युवक ने दोस्ती की, फिर धोखे से रेप किया; पति को पता चला तो तलाक दे दिया
महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया
महिला का कहना था कि इसके बाद वह अपने भाई के घर जाकर रहने लगी। मंगलवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मां ने बच्चे के गर्म चाकू से हाथ-पैर दागे, बोली- मैं अपने बच्चे को जलाऊं या मारूं