ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : रेलवे स्टेशन पर कार और स्कूटी दौड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त, मेट्रो निर्माण के चलते बंद हुई पार्किंग एंट्री

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह दो युवक अपने वाहनों के साथ सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंच गए। मेट्रो परियोजना के चलते स्टेशन की पार्किंग एंट्री अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों को एग्जिट गेट से ही प्रवेश करना पड़ रहा है। इसी का फायदा उठाकर एक युवक चार पहिया वाहन लेकर प्लेटफॉर्म-6 तक जा पहुंचा, वहीं एक अन्य युवक प्लेटफॉर्म-4 पर तेज रफ्तार में स्कूटी दौड़ाता नजर आया।

कुछ ही घंटों में RPF ने की कार्रवाई

यात्रियों ने इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला रेल मदद पोर्टल और ट्विटर तक पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देश पर RPF ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को उनके वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया।

प्लेटफॉर्म-6 पर कार लेकर पहुंचे युवक की पहचान रवि कुमार वाधवानी के रूप में हुई, जो कार से अपने सहयात्री को छोड़ने आया था। वहीं, स्कूटी प्लेटफॉर्म-4 पर दौड़ाने वाले युवक की पहचान मोहम्मद आदिल के रूप में हुई। पूछताछ में आदिल ने बताया कि वह एक ऐसे यात्री को स्टेशन छोड़ने आया था, जिसके दोनों पैर फ्रैक्चर थे।

अब तक स्पष्ट डिमार्केशन क्यों नहीं?

यह घटना रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर करती है। मेट्रो निर्माण कार्य के चलते मार्गों में परिवर्तन तो कर दिए गए, लेकिन यात्रियों और ड्राइवरों के लिए कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश या डिमार्केशन नहीं किया गया। यही कारण है कि वाहन चालकों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से कोई रोकने वाला नहीं था।

रेलवे प्रशासन ने दिए निर्देश

रेलवे अधिकारियों ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था की पुनर्समीक्षा के निर्देश दिए हैं। RPF की ओर से स्टेशन परिसर में प्रवेश मार्गों पर नियंत्रण बढ़ाने, बैरिकेड्स लगाने और स्थायी डिमार्केशन सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी Reuters का X अकाउंट ब्लॉक, क्या है वजह?

संबंधित खबरें...

Back to top button