
भोपाल। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए टीटी नगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना बना रहे थे और इससे पहले एक युवक पर जानलेवा हमला कर चुके थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है।
डकैती की साजिश कर रहे थे बदमाश
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि प्लेटिनम प्लाजा के पीछे पानी की टंकी के पास कुछ लोग हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सातों बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पंचशील नगर में मोदी ज्वेलर्स पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, ताकि अपराध के पिछले मामलों में जमानत और फरारी के लिए पैसा जुटा सकें।
पहले भी कर चुके थे हमला और लूट
गिरफ्तार आरोपियों में से उमेश चौहान और आनंद चौहान ने 29 मार्च को अभिनय सिंह नामक युवक का मोबाइल झपटकर लूटा था। इसके बाद, रास्ते में कपिल यादव को देख कर पुरानी रंजिश के चलते उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और आपराधिक रिकॉर्ड
- संतोष उर्फ कालू लोधे (25 वर्ष) – 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज
- उमेश चौहान (22 वर्ष) – 8 अपराध दर्ज
- शनि चौहान (19 वर्ष) – 3 अपराध दर्ज
- आदित्य उर्फ आदी चौहान (20 वर्ष) – 3 अपराध दर्ज
- आनंद चौहान (20 वर्ष) – 3 अपराध दर्ज
- मोनू चौहान (20 वर्ष) – 2 अपराध दर्ज
- सावन ठाकुर (19 वर्ष) – 2 अपराध दर्ज
बरामद सामग्री
पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 लोहे की रॉड, 1 लोहे का पाइप, 3 चाकू, 1 तलवार, 1 डंडा, 1 बाइक और 1 मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद सामग्री की कीमत करीब 1.25 लाख रुपए आंकी गई है।