ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस को मिले 200 हेलमेट और 100 बैरिकेड्स, सड़क सुरक्षा होगी मजबूत

भोपाल। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने भोपाल पुलिस के साथ मिलकर रोड सेफ्टी एम्पावरमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस पहल के तहत, कंपनी ने भोपाल ट्रैफिक पुलिस को 200 आईएसआई-ब्रांडेड हेलमेट और 100 बैरिकेड्स प्रदान किए।

भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इनमें पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर पंकज त्यागी, डीसीपी श्रद्धा तिवारी और एडिशनल डीसीपी नीतू ठाकुर शामिल थे। इस दौरान आईआईएफएल होम फाइनेंस की ओर से जोनल सेल्स हेड अमित सेंगर और जोनल सेल्स मैनेजर अभिषेक जोशी उपस्थित रहे।

आईआईएफएल होम फाइनेंस की प्रतिबद्धता

आईआईएफएल होम फाइनेंस के जोनल सेल्स हेड, अमित सेंगर ने कहा, “हम सिर्फ समाज की मदद ही नहीं करना चाहते, बल्कि सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों को हेलमेट और बैरिकेड्स प्रदान कर हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और उनके वेल-बींग को सपोर्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।”

भोपाल पुलिस का आभार

भोपाल पुलिस कमिश्नर, हरिनारायणचारी मिश्रा ने इस सहयोग के लिए आईआईएफएल होम फाइनेंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह पहल सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।”

संबंधित खबरें...

Back to top button