इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

GRMC के 3 जूनियर डॉक्टर के साथ 30 लोग डेंगू की चपेट में, इंदौर में भी मिले 20 नए मरीज

जबलपुर में शनिवार को डेंगू के 17 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां डेंगू के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 498 हो गया है। वहीं मलेरिया के 13 व चिकिनगुनिया के 43 मरीज पॉजिटिव है।

ग्वालियर। डेंगू का प्रकोप प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में ग्वालियर के जीआर मेडिकल कॉलेज के 3 जूनियर डॉक्टर सहित कुल 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। यहां अब तक डेंगू संक्रमण के 124 मामले हो गए हैं। वहीं इंदौर में शनिवार को 20 नए डेंगू संक्रमित मिले हैं। यहां डेंगू के कुल मामले 242 हो गए हैं।

इधर, जबलपुर में शनिवार को डेंगू के 17 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां डेंगू के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 498 हो गया है। वहीं मलेरिया के 13 व चिकिनगुनिया के 43 मरीज पॉजिटिव है। शहर में शनिवार को 1313 घरों में लार्वा सर्वे किया गया। जिसमें 70 घरों में डेंगू के लार्वा की पुष्टि की गई।

डेंगू संक्रमितों में चार बच्चे, 7 महिलाएं शामिल

डेंगू के शनिवार को भी 20 नए मरीज सामने आए हैं। शुक्रवार को निजी अस्पतालों से 86 सैंपल प्राप्त हुए थे, जिनके एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अलाइजा टेस्ट करने पर 20 नए संक्रमित सामने आए। इसी प्रकार गुरुवार को भी 80 सैंपल मिले थे, जिसमें 22 पॉजिटिव आए। शनिवार को सामने आए मरीजों में 7 महिलाएं और 13 पुरुष थे। इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें एक साल का बालक और 2 और 8 साल की दो बालिकाएं भी शामिल हैं। इस साल डेंगू संक्रमितों की संख्या 245 हो गई है।

राहत : राजधानी में 25 दिन बाद कोरोना को एक भी मरीज नहीं

करीब 25 दिन बाद भोपाल में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। शनिवार को भोपाल में कोरोना संक्रमण शून्य रहा। इस माह यह पहला मौका है, जब कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। सीएमओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 23 अगस्त के बाद अब सितंबर में ऐसा दिन आया, जब कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रोजाना 7 सैंपलों की जांच की जा रही है, इसमें कोरोना संक्रमित की संख्या शून्य है।

संबंधित खबरें...

Back to top button