भोपालमध्य प्रदेश

भारी बारिश के बीच पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, रेस्क्यू टीम ने ड्राइवर को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो

ट्रक के पुलिया के नीचे गिरते ही मौके पर लोगों ने तुरंत डायल-100 और पुलिस कंट्रोल रूम में इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही फायर कंट्रोल रूम की रेस्क्यू टीम ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।

भोपाल। मप्र में लगातार हो रही बारिश धीरे-धीरे आफत की बारिश बनते नजर आ रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है, जहां तेज बारिश के बीच भोपाल आ रहा एक ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और एलएनसीटी कॉलेज के पास बनी पुलिया के नीचे जा गिरा। ट्रक के नीचे गिरते ही ट्रक का ड्राइवर कैबिन में फंस गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। गनीमत रही कि ट्रक के पुलिया के नीचे गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल-100 और पुलिस कंट्रोल रूम में इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही फायर कंट्रोल रूम की रेस्क्यू टीम ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।

बढ़ते जा रहा था पुलिया के पानी का जलस्तर

ट्रक के पुलिया के नीचे गिरते ही ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग के पास फंस गया। वहीं, लगातार हो रही बारिश की वजह से पुलिया का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा था। ऐसे में डर था की कहीं समय पर रेस्क्यू की टीम नहीं पहुंचती है तो ड्राइवर की जान भी जा सकती थी। लेकिन सुबह करीब 5.20 ट्रक पुलिया में गिरा और फायर कंट्रोल रूम की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर की जान बचा ली गई।

राहगीरों द्वारा तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि सुबह 5.20 बजे एलएनसीटी कॉलेज रायसेन रोड पुलिया में एक ट्रक गिर गया है। सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम में ड्राइवर सलमान खान, शफीउद्दीन और आमिर खान ने ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला।

संबंधित खबरें...

Back to top button