भोपाल। स्वच्छता में शहर आगे बढ़ सके, इसके लिए नगर निगम भोपाल लगातार प्रयास कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन दिनों कई तरह के काम किए जा रहे हैं। शहर को साफ करने वाले कर्मचारियों पर नगर निगम का विशेष ध्यान है। इसी के चलते भोपाल की महापौर मालती राय ने श्यामला हिल्स स्थित जल कार्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर सफाई मित्रों को 160 पीपीई किट और 270 हाथ ठेलों का वितरण किया।
शहर को नंबर वन रैंकिंग में लाने का प्रयास
इस कदम का मकसद शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन लाना है। नगर निगम तमाम प्रयास कर रहे हैं, ताकि सफाई कर्मचारी बिना किसी परेशानी के शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए काम कर सकें।
सफाईकर्मियों पर विशेष ध्यान
महापौर मालती राय ने इस मौके पर कहा भोपाल नगर निगम स्वच्छता को लेकर संकल्पित है। कर्मचारियों को संसाधनों की कमी न हो और वे अच्छे से काम कर सकें। इसके लिए उन्हें साफ-सफाई के पर्याप्त सामान बांटे गए। अभी हमने 100 कर्मचारियों को सामान बांटा है, बाकी जो बचे हैं उन्हें दो दिन के अंदर सामग्री दे दी जाएगी।
निगम के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य रविंद्र यति, जोन अध्यक्ष आरती अनेजा, अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।