ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : विद्युत सब स्टेशन में कर्मचारी ने लगाई फांसी, पंखे से लटका मिला शव, मां के नाम छोड़ा एक सुसाइड नोट

भोपाल। बैरसिया के बसई विद्युत सब स्टेशन में रविवार दोपहर एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक संजय मेहर ने ड्यूटी पर आने के बाद सब स्टेशन के अंदर पंखे के सहारे रस्सी का फंदा लटकाकर फांसी लगाई। इसके बाद साथी कर्मचारियों ने शव को फंदे पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक ने अपनी मां के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

अपनी मां के नाम लिखा सुसाइड नोट

एसडीओपी सर्वप्रिया सिन्हा ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जो मृतक ने अपनी मां के नाम लिखा है। सुसाइड नोट लिखा है कि ऊपर जाकर आपको बहुत मिस करूंगा, भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी आपका बेटा बनूं। साथ ही लिखा है कि मैं खुशी-खुशी अपने आपको भगवान को समर्पित कर रहा हूं। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

सुसाइड नोट में लिखा –

संजय ने सुसाइड नोट में लिखा- मां, मेरी प्यारी मां, मैं जा रहा हूं, आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा। भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी मुझे आपका बेटा बनाए और हां, मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं। नहीं तो मुझे भी रोना आएगा। आप ये मत सोचना कि किसी लड़की की वजह से या किसी अन्य कारण से अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। बस इतने ही दिनों के लिए दुनिया में आया था। अब जा रहा हूं, आप सभी अच्छे से रहना और रोना तो बिल्कुल भी नहीं। मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मेरे मरने का कोई भी कारण नहीं है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। सुसाइड नोट के पीछे संजय ने 5 मोबाइल नंबर लिखे हैं और कहा कि जिस किसी को मिले इन नंबरों पर पहुंचा देना।

परिजन जता रहे हत्या की आशंका

मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के भाई गणेश राम मेहर ने कहा कि मेरे भाई को किसी ने पंखे से लटका दिया। वह घर का लड़ला था। हमारे यहां कोई तनाव नहीं था। यह सुसाइड नोट उसको मारने वाले ने ही लिखा था। हम रोज उससे फोन कर परेशानी का पूछा करते थे लेकिन उसने कभी कुछ नहीं बताया।

ये भी पढ़ें – Aaj ka Rashifal 10 February 2025 : सोमवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए रहेगा खास, पढ़ें राशिफल

संबंधित खबरें...

Back to top button