ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महिला डॉक्टर सुसाइड केस : डॉ. अभिजीत पांडे पर FIR, पति के प्रेम संबंध से परेशान थी रिचा, पुलिस जांच में बड़े खुलासे

भोपाल। राजधानी भोपाल में डॉक्टर रिचा पांडे की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति डॉ. अभिजीत पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह और पति की बेवफाई से परेशान होकर डॉक्टर रिचा ने अपनी जान दी।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड

पुलिस को डॉ. रिचा के वॉट्सएप चैट्स मिले हैं, जिनसे पता चला कि पति अभिजीत किसी अन्य महिला के साथ रिश्ते में था। जब रिचा को इस बात का पता चला, तो उन्होंने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। वॉट्सएप चैट में अभिजीत ने कई बार रिचा से कहा था – “मर जाओ।” इन्हीं बातों से आहत होकर रिचा ने एनेस्थीसिया के पांच इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पूछताछ और मोबाइल से मिले सबूत के आधार पर FIR दर्ज की है।

अभिजीत पर प्रेमिका पर खर्च करने के आरोप

जांच में यह भी सामने आया है कि अभिजीत अपनी प्रेमिका पर काफी पैसे खर्च करता था। जब रिचा को यह पता चला, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे और तनाव बढ़ता गया।

मोबाइल-सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

पुलिस ने डॉ. अभिजीत पांडे के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने अभिजीत के मोबाइल डेटा और क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि मामले से जुड़े और सबूत जुटाए जा सकें।

परिवार में गहरा आक्रोश

डॉ. रिचा की मौत से उनके परिवार और मेडिकल समुदाय में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने अभिजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button