ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में तीसरी घटना, DPS पहुंची पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली के कई स्कूलों में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया। इसकी सूचना मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक (DPS) स्कूल में पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। धमकी वाला मेल सुबह 6 बजे आया था। अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली के स्कूलों में धमकी से जुड़ा दो दिन में यह दूसरा और 7 दिन में तीसरी मामला है।

स्कूल कैंपस में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।” अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन तलाश अभियान जारी है।

कल 30 स्कूलों को मिली थी धमकियां

शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ई-मेल के जरिए मिलीं थीं, जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे। तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी : देर रात आया ईमेल, 5 दिन में दूसरी घटना; पिछले हफ्ते 40 स्कूलों को मिला था Threat मेल

संबंधित खबरें...

Back to top button