भोपाल। किराए से रहने वाली एक छात्रा के साथ रेप कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। मामला राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके का है। जहां एक मकान मालिक ने किराए से रहने वाली छात्रा को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर नौ महीने तक उसका शोषण करता रहा। उसकी करतूतों से परेशान होकर थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज करा दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक ग्राम बरेला में रहने वाली 19 वर्षीय युवती एक कॉलेज की छात्रा है। गत 30 नवंबर 2020 को वह घर में अकेली थी, तभी उसका मकान मालिक रविशंकर महर किसी काम के बहाने से उसके घर में आया। छात्रा को घर में अकेला पाकर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए ज्यादती की। बाद में उसने युवती को बदनाम करने की धमकी दी। कभी अपने घर बुलाकर तो कभी युवती के घर जाकर ही वह उसके साथ दुष्कर्म करता था।
इस दौरान युवती के अश्लील वीडियो बना लिए थे और वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले 9 महीने से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। परेशान होकर युवती अपने परिजनों को लेकर थाने पहुंची और मकान मालिक के खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस आरोपी मकान मालिक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।