
भोपाल। राजधानी में नशे के सौदागरों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन से 26 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं। दोनो महिला जेल में ही आरोपी के दोस्त बनी थी। आरोपी गांजा उड़ीसा से लाकर भोपाल में फुटकर दामों में सप्लाई करते हैं। गांजा तस्करों के गिरोह में जीजा साले भी शामिल है।
गांजा तस्करों में जीजा-साला शामिल
भोपाल क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़े हैं। मौके पर पहुंची टीम ने हुलिए के आधार पर इनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 26 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। पुलिस जांच में सामने आया है कि गांजा तस्करों में जीजा साले भी शामिल है।
https://x.com/psamachar1/status/1798277460188103157
जेल में दोनों महिला बनी आरोपी की मित्र
क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी गांजा उड़ीसा से लाकर भोपाल में फुटकर दामों में सप्लाई करते हैं। ये लोग गिरोह बनाकर गांजा तस्करी करते हैं। एडशिनल डीसीपी ने बतया की इससे पहले भी एनडीपीएस में पकड़े जा चुके हैं। आरोपी विशाखपटना जेल में बंद हो चुका है। वहीं जेल में दोनों महिला आरोपी की मित्र बनी थी। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी महिला नरवदी भील हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। जबकि दूसरी महिला सुनीता कुचबदिया पहले से ही भोपाल और भोपाल से बाहर गांजा तस्करी में जेल जा चुकी है।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, उनमें विनय शर्मा (23) निवासी मथूरा (यूपी), श्याम जोशी (26) निवासी ग्वालियर, सोनू शर्मा (32) निवासी मुरैना, जितेंद्र शर्मा (35) निवासी ग्वालियर, सुनीता कुचबदिया निवासी भोपाल एवं नरवदी भील (56) निवासी विदिशा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में हादसा : रेत खदान धंसने से महिला समेत 3 की मौत, 3 घायल; एक की तलाश जारी
One Comment