
भोपाल। मध्यप्रदेश में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मामले में राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को भोपाल स्थित राजभवन के बाहर कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस विधायक दल के साथ पहुंचे नेताओं ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
काले कपड़े पहनकर किया विरोध
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया, जिन पर तीखे नारे लिखे थे जैसे- ‘विजय शाह गद्दार है’, ‘कुर्सी का अहंकार है’, ‘इस्तीफा देना होगा’, ‘भारत माता की जय कहना होगा’। कांग्रेस ने इसे देश की सेना और महिला सम्मान का अपमान करार दिया।
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार बोले –
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मंत्री विजय शाह ने सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। क्या भाजपा अब सेना से बड़ी हो गई है? प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सब चुप क्यों हैं?”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस तब तक विरोध करती रहेगी जब तक विजय शाह को बर्खास्त नहीं किया जाता। उन्होंने राज्यपाल से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करता है, तो उनके पास कार्रवाई का अधिकार है।
हाईकोर्ट ने बताया था गटर लैंग्वेज
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भी विजय शाह के बयान को “Gutter Language” कहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इससे स्पष्ट है कि यह टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है बल्कि पूरी व्यवस्था को शर्मसार करने वाली भी है।
जयवर्धन सिंह बोले – सिर्फ माफी नहीं, इस्तीफा जरूरी
मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि ऐसा बयान एक राज्य सरकार के मंत्री की ओर से आया है। केवल माफी मांगना काफी नहीं है। यदि भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता और सेना के प्रति सम्मान बचा है, तो मंत्री विजय शाह को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- भोपाल: मुंहबोली बहन से मिलने आए युवक की हत्या, आरोपियों ने मोहल्ले में आने पर जताई थी आपत्ति, जांच जारी