ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : जिला प्रशासन की बड़ी कारवाई, 2 अवैध कॉलोनियों की पक्की सड़क-बाउंड्रीवॉल पर चला बुलडोजर, 14 करोड़ से ज्यादा जमीन की कीमत

भोपाल में खेजड़ा स्थित दो अवैध कॉलोनियों पर शनिवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है। गोविंदपुरा के एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव के सामने ही अमले ने पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है। 12 करोड़ से ज्यादा किमत की सरकारी जमीन के साथ 2 करोड़ की जमीन का अवैध कब्जा हटाया गया।

पक्का रोड और बाउंड्रीवॉल बनाकर किया कब्जा

एसडीएम रवीशकुमार ने बताया कि 3.46 शासकीय जमीन में से 0.40 एकड़ जमीन पर पक्का रोड और बाउंड्रीवॉल बनाकर कब्जा कर लिया गया था। इस जमीन की कीमत 2 करोड़ रुपए है।

छोटे-छोटे प्लॉट काटकर कर रहे थे विकसित

इस शासकीय जमीन से लगी 2.81 एकड़ निजी जमीन पर बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। राहुल पाल एवं रोहित मीणा छोटे-छोटे प्लॉट काटकर श्री श्याम सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। इस जमीन की कीमत 10.50 करोड़ रुपए है।

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

एसडीएम ने बताया कि खेजड़ा बरामद में ही खसरा क्रमांक 279/3/1 के अंश भाग रकबा 1 एकड़ निजी जमीन पर बिना अनुमति के मुस्कान सिटी नाम से अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। जिसको लेकर अब तक प्रशासन की ओर से दोनों अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई हुई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button