भोपालमध्य प्रदेश

उड़ानों का नया शेड्यूल जारी : एयर इंडिया की पुणे उड़ान सप्ताह में चार दिन जबकि मुम्बई उड़ान चलेगी हर रोज

इंडिगो ने 10 अक्टूबर के लिए जारी किया अहदाबाद आगरा उड़ान का शेड्यूल

भोपाल। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर से उड़ानों के दिन और समय में बदलाव कर दिया गया है। जहां इंडिगो विमान कम्पनी ने अपनी सुबह वाली दिल्ली उड़ान का नम्बर में बदलाव किया है तो वहीं एयर इंडिया विमान कम्पनी ने कई उड़ानों के संचालन के दिन बढ़ा दिए हैं। पुणे उड़ान को भी सप्ताह में दो दिन की जगह चार दिन कर दिया गया है।

एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की सुबह वाली एआई-435-436 मुम्बई भोपाल मुम्बई उड़ान को सप्ताह में चार दिन की जगह अब प्रतिदिन कर दिया गया है। वहीं एआई-481-481 दिल्ली भोपाल पुणे उड़ान को सप्ताह में दो दिन की जगह अब चार दिन कर दिया गया है। एआई-482-482 पुणे भोपाल दिल्ली उड़ान को भी सप्ताह में दो दिन की जगह चार दिन कर दिया गया है। शाम की एआई-631-632 मुम्बई भोपाल मुम्बई उड़ान को सप्ताह में चार दिन की जगह अब प्रतिदिन कर दिया गया है वहीं शाम की एआई-437-438 दिल्ली भोपाल दिल्ली उड़ान को भी सप्ताह में तीन दिन की जगह प्रतिदिन कर दिया गया है।

अहमदाबाद आगरा उड़ान शुरू, कम्पनी ने जारी किया शेड्यूल

इधर, इंडिगो की भोपाल से आगरा और अहमदाबाद उड़ान 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। कम्पनी ने गुरूवार को इसका अधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। बार-बार बुकिंग आगे बढने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी लेकिन अब अधिकारिक शेड्यूल जारी होने से यात्रियों को भी सुविधा मिल जाएगी। कम्पनी के जारी शेड्यूल के अनुसार, इन दोनों उड़ानों में बदलाव किया गया है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को समय बदला रहेगा। 10 अक्टूबर से भोपाल एयरपोर्ट पर 15 उड़ानें हो जाएगी।

1 अक्टूबर से भोपाल से संचालित उड़ानों का यह रहे शेड्यूल

एयर इंडिया का शेड्यूल-
फ्लाइट नंबर कहां से कहा तक आगमन प्रस्थान दिन
एआई-435-436 दिल्ली भोपाल दिल्ली सुबह 7:20 सुबह 8.00 सोम. मंग. गुरू. शनि.
एआई-633-634 मुम्बई भोपाल मुम्बई सुबह 7:25 सुबह 8:05 प्रतिदिन
एआई-481-481 दिल्ली भोपाल पुणे सुबह 10:15 सुबह 10:45 मंग. बुध. शुक्र. शनि.
एआई-482-482 पुणे भोपाल दिल्ली दोपहर 2:00 दोपहर 2:40 मंग. बुध. शुक्र. रवि.
एआई- 631-632 मुम्बई भोपाल मुम्बई शाम 9:00 रात 9:50 प्रतिदिन
एआई-437-438 दिल्ली भोपाल दिल्ली रात 9:20 रात 10:00 प्रतिदिन
इंडिगो की उड़ानों का यह रहेगा शेड्यूल-
फ्लाइट नंबर कहां से कहा तक आगमन प्रस्थान दिन
6ई-6182-826 मुम्बई भोपाल मुम्बई सुबह 7:50 सुबह 8:30 प्रतिदिन
6ई-7121-7926 हैदराबाद भोपाल प्रयागराज सुबह 8:55 सुबह 9:20 प्रतिदिन
6ई-198-197 दिल्ली भोपाल दिल्ली सुबह 9:40 सुबह 10:10 प्रतिदिन
6ई-7925-7122 प्रयागराज भोपाल हैदराबाद दोपहर 12:55 दोपहर 1:20 प्रतिदिन
6ई-5183-5117 दिल्ली भोपाल दिल्ली दोपहर 2:00 दोपहर 2:40 प्रतिदिन
6ई-107-983 मुम्बई भोपाल मुम्बई शाम 4:45 शाम 5:15 प्रतिदिन
6ई-6011-575 बेंगलुरू भोपाल बेंगलुरू शाम 6:10 शाम 7:00 प्रतिदिन
10 अक्टूबर से शुरू हो रही उड़ान शेड्यूल-
फ्लाइट नंबर कहां से कहा तक आगमन प्रस्थान दिन
6ई-7309-7817 अहमदाबाद भोपाल आगरा सुबह 11:15 सुबह 11:35 प्रतिदिन
6ई-7819-7811 आगरा भोपाल अहमदाबाद दोपहर 2:55 दोपहर 3:20 प्रतिदिन
6ई-7309-7817 अहमदाबाद भोपाल आगरा दोपहर 1:20 दोपहर 1:45 सोम. बुध. शुक्र.
6ई-7819-7811 आगरा भोपाल अहमदाबाद शाम 5:00 शाम 5:35 सोम. बुध. शुक्र

 

संबंधित खबरें...

Back to top button