ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : सिर पर डंडा मार युवक को लूटा, पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई वारदात, घूमने के इरादे से राजधानी आया था युवक

भोपाल। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला अल्पना तिराहा पुलिस चौकी के पास का है, जहां महज 50 मीटर की दूरी पर एक युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। हरे रंग के ऑटो से आए तीन बदमाशों ने युवक को रोका और नकदी व मोबाइल देने की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने सिर पर डंडे से वार कर युवक को घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

लहूलुहान हालत में पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। लूट के शिकार हुए फरियादी बसंत प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि वह विदिशा के रहने वाले हैं और किसानी करते हैं। शनिवार को वह घूमने के इरादे से भोपाल आए थे। करोंद इलाके में अपने दोस्त के साथ समय बिताने के बाद रात को भोपाल रेलवे स्टेशन से घर लौटने की योजना थी।

सड़क पर अचानक रोका और हमला कर दिया

रात करीब 7:35 बजे जब बसंत प्रताप सिंह अल्पना तिराहा पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तभी हरे रंग के ऑटो में सवार तीन बदमाश आए। ऑटो से उतरकर दो युवक उनके पास आए और मोबाइल तथा पर्स देने की मांग करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो एक बदमाश ने ऑटो से डंडा निकाला और उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब से मोबाइल निकाला और फरार हो गए।

पुलिस चौकी पर मौजूद जवानों को भनक तक नहीं लगी

घटना के वक्त पुलिस चौकी पर प्रधान आरक्षक धर्मचंद्र खत्री और उनके साथी मौजूद थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी। जब मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और डायल 100 को बुलाकर घायल युवक को अस्पताल भेजा।

ये भी पढ़ें- इंदौर में चैत्र नवरात्रि की धूम: फलाहार की बढ़ी मांग, पिछले साल की तुलना में दाम गिरे, अच्छी फसल का असर 

संबंधित खबरें...

Back to top button