ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बेवफा बीवी… बोली- हैंडसम देवर सा सुंदर बच्चा चाहिए, पति ने Chhatarpur SP से कहा- मुझे बचाओ; जानें आखिर क्या है मामला

छतरपुर। आपने अकसर लोगों को प्यार में भागते सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक शादीशुदा महिला अपने देवर के साथ सिर्फ इसलिए भाग गई क्योंकि उसे सुंदर बच्चा चाहिए। इस मामले को लेकर पति ने कहा- पत्नी चली गई उससे मुझे कोई मतलब नहीं है, लेकिन वह मुझे जहर खाकर फंसाने की धमकी दे रही है। परेशान पति ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे पत्नी से बचाओ।

मुझे सुंदर बच्चा चाहिए… देवर के साथ भागी भाभी

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर शहर के सीताराम कॉलोनी का मामला है। यहां के निवासी राजेंद्र कुशवाहा ने अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है। राजेंद्र कुशवाह की मां ने बताया कि मेरी बहू अपने देवर के साथ भाग गई। वह उससे प्यार करती थी। उसकी शादी को 13 साल हो गए थे, लेकिन अभी तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ था। उसका कहना था कि मेरे पति सुंदर नहीं है और मैं एक सुंदर बच्चा चाहती हूं, इसीलिए वह अपने पति से बच्चा पैदा नहीं करना चाहती। बहू के मेरे छोटे बेटे यानी अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे। मैंने उसे कई बार ऐसा करने से मना किया था, लेकिन वो दोनों नहीं माने और अब दोनों घर से भाग गए।

बचाव के लिए पति पहुंचा थाने

राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि पत्नी मैसेज भेजकर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। उसका कहना है कि अगर मैं कुछ करूंगा तो इसके जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले होंगे। इसलिए हम अपनी सुरक्षा के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे हैं। युवक ने अपनी पत्नी से खुद को बचाने के लिए एसपी से गुहार लगाई है। इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button