ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शुभकामनाएं: “पाठकों के पीपुल्स समाचार से बढ़ते लगाव और विश्वास के डेढ़ दशक”

आज पीपुल्स समाचार समूह अपना सोलहवां स्थापना दिवस मना रहा है। यह गर्व की बात है कि बीते 15 सालों में अखबार के प्रति पाठकों का लगाव और विश्वास निरंतर प्रगाढ़ होता रहा है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पीपुल्स समाचार अपने नाम के अनुरूप लोगों का अखबार बना। आम लोगों की समस्याओं, उनकी चिंताओं और सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर आवाज उठाई। हमेशा सार्थक प्रयोगों, गड़बड़ियों को उजागर करने वाली एक्सक्लूसिव के साथ ही पॉजीटिव खबरों से भी पाठकों का दिल जीता। इसी का परिणाम है कि भोपाल से शुरू होकर एक वर्ष में ही इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर संस्करणों के साथ पूरे प्रदेश में छा गया। यही नहीं, अब रायपुर संस्करण के साथ छत्तीसगढ़ में भी प्रभावी दस्तक दे दी है। हम अपने पाठकों को विश्वास दिलाते हैं कि पीपुल्स समाचार यूं ही आपकी आवाज को बुलंद करता रहेगा। धन्यवाद। – कैप्टन रुचि विजयवर्गीय, पीपुल्स समूह

संबंधित खबरें...

Back to top button