ताजा खबरव्यापार जगत

एलन मस्क को पछाड़कर LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नोल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जानें लिस्ट में किस नंबर पर हैं अंबानी-अडाणी

बिजनेस डेस्क। फ्रांसीसी अरबपति और लग्जरी ब्रांड लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के मालिक बर्नार्ड अर्नोल्ट, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। वहीं फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट (Forbs Billionaire Index) के अनुसार, भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन अंबानी-अडाणी का नाम बिलेनियर्स के टॉप 10 में भी नहीं है। इसके साथ ही अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस करीब 15.04 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

टेस्ला के शेयरों में आई भारी गिरावट

फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल बर्नार्ड अर्नोल्ट की नेटवर्थ 207 (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपए) अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है। जबकि, मस्क की नेटवर्थ 204 (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपए) अरब डॉलर है। यानी दोनों अरबपतियों के बीच करीब 3 अरब डॉलर का फासला है। पिछले कुछ समय से टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। 1 जनवरी 2024 को 248.42 डॉलर पर था जो अभी (28 जनवरी) 182 डॉलर पर आ गया है। स्टॉक प्राइस गिरने के कारण मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है।

ये हैं दुनिया के टॉप-10 अमीर बिजनेसमैन

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलन मस्क के बाद इस सूची में तीसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है। वही, 142.20 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन चौथे स्थान पर हैं। इसके बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 139.1 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसके बाद इस सूची में वॉरेन बफे, लैरी पेज, बिल गेट्स, सर्गेई ब्रिन और स्टीव बाल्मर का नाम आता है।

भारत के अडाणी-अंबानी टॉप 10 की लिस्ट में भी नहीं

भारत के दो सबसे अमीर बिजनेसमैन अडाणी-अंबानी टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 104 बिलियन डॉलर (करीब 8.64 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 11वें नंबर पर हैं। वहीं, गौतम अडाणी इस लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 75 बिलियन डॉलर (6.23 लाख करोड़ रुपए) है।

बर्नार्ड अर्नोल्ट कौन हैं?

74 साल के बर्नार्ड अर्नोल्ट को मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है। ये दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के फाउंडर, चेयरमैन और सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं। LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नोल्ट के पास 60 सहायक कंपनियों के अलावा 75 लग्जरी ब्रांड्स हैं। बर्नार्ड अर्नोल्ट इससे पहले दिसंबर 2022 में भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- DGCA ने Air India पर लगाया 1.10 करोड़ का जुर्माना, सेफ्टी नियमों के उल्लंघन करने पर की कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button