
बेंगलुरू। करण लाल (33), प्रदीप्त प्रमाणिक (30) और मोहम्मद शमी (नाबाद 32) की शानदार पारियों के बाद सायन घोष (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से बंगाल ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चंड़ीगढ़ को तीन रन से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं। बंगाल के 159 रनोें के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंड़ीगढ़ की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 20 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए।
अर्सलान खान (शून्य) और शिवम भांबरी (14) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मनन वोहरा (24), राज बावा (32), अर्मित लबाना (14), प्रदीप यादव (27), निखिल शर्मा (22) और जगजीत सिंह (12) रन बनाकर आउट हुए। चंड़ीगढ़ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और तीन रन से मुकाबला हार गई। बंगाल की ओर से सायन घोष ने 4 विकेट लिए। कनिष्क सेठ को दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और शाहबाज अहमद को एकएक बल्लेबाज को आउट किया।
आंध्र को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा यूपी
रिंकू सिंह और विपराज निगम की पारियों से उत्तर प्रदेश ने सोमवार को आंध्र को 4 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उत्तर प्रदेश ने 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू (22 गेंद में नाबाद 27) और विपराज (आठ गेंद में नाबाद 27) की तीन ओवर में 48 रन की साझेदारी से 19 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंतिम आठ में उत्तर प्रदेश की भिड़ंत दिल्ली से होगी।